दिल्ली में प्रदूषण कम, AQI 290 पर पंहुचा


Pollution less in Delhi, AQI reached 290

दिल्ली में पिछले दो दिनों से प्रदूषण कम हो रहा है। रविवार को शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 था, जबकि पिछले दिनों यह 319, 405 और 419 था। प्रदूषण कम होने पर दिल्ली से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को हटा दिया गया है। अब शहर में कंस्ट्रक्शन वर्क और ट्रकों की प्रवेश पर रोक हटी है, जबकि स्कूलों को सोमवार से फिर से खोला जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen