पुलिस ने 'दया स्टाईल' में दरवाजा तोड़ रोकी आत्महत्या। पत्नी की सूचना पर 5मिनट में पहुंची पुलिस।


Police stopped suicide breaking the door in Daya Style. Police arrived in 5 minutes on his wifes information.

सहारनपुर उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस ने सीआईडी के दया स्टाइल में दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचा ली।  पत्नी की कॉल पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटकन जा रहे पति को सुरक्षित बचा लिया। युवक को पुलिस थाने ले आई। जहां काउंसलिंग करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मामला गागलहेरी क्षेत्र का है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति का अपने साले से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस 5 मिनट के अंदर पहुंच गई। पुलिस थाना मोहल्ले के करीबी ही है।

पत्नी से विवाद के बाद खुद को कमरे में बंद किया

गागलहेडी के रहने वाले सुरेश का अपने साले से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। जिस कारण बहुत तनाव में था। इसी बात को लेकर सुरेश का पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। पत्नी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन सुरेश ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद महिला ने 112 डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पर तैनात जवान कमांडर फहीमुद्दीन सब कमांडर आशीष पवार और पायलट धर्मेंद्र सिंह 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन सुरेश ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया और सुरेश की जान बचा ली। पुलिस सुरेश और उसके साले को थाने लाई। दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद मोहल्ले के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विवाद का निपटारा किया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen