नेहा राठौर ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गाया था. कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था। नोटिस में कहा गया है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। नेहा ने कहा अखबार रोज सरकार की उपलब्धियों के आंकड़ें बताने में नहीं थक रही हैं। ऐसे में वह जनता की आवाज बन रही हैं.
गीत को लेकर गायिका को पुलिस का नोटिस
