मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित एक फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई । इसके अलावा 11 मज़दूर घायल भी हो गए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने फैक्ट्री के साथ आस पास के प्रभावित इलाके को खाली करा लिया है। हादसा साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ। पुलिस ने सभी मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मुरैना की फूड फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, 5 मजदूरों की मौत
