पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ₹1 लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार करने वाला देश का तीसरा सरकारी बैंक बन गया है। आज बैंक का शेयर 91.81 रुपए के हाई पर पहुंचा गया, जिसके बाद इसका मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया।हालांकि, बाद में बैंक का शेयर थोड़ा नीचे आया और 1.33% की तेजी के साथ 91.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस साल अब तक बैंक के शेयर में 60% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
पीएनबी का मार्केट कैप 1लाख करोड़ पार।
