प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है, जिसका फैसला गुरुवार, 7 मार्च को कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बड़े कदम की घोषणा की और बताया कि इससे अधिकाधिक 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या को भी बढ़ाकर पहले 10 से 12 कर दिया गया है।
पीएम उज्जवला योजना की सब्सिडी 1 साल बढ़ी
