प्रधानमन्त्री मोदी 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने देश में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए बहुत तेजी से काम कर रही है और इसके लिए हमने एक अलग ही सहकारिता मंत्रालय बनाया ताकि हम सहकारिता के माध्यम से किसानों की हालात और बेहतर कर सके।किसान हमारे देश के अन्यादाता है और इन की हालत बेहतर होना ही चहिए।उन्होंने ये भी कहा कि पहले की सरकार केवल गारंटी देती थी लेकिन ये मोदी सरकार है और ये सरकार गारंटी देती है तो पूरा करती है।आजकल हमने जो योजनाएं बनाई है उसमे किसान के खाते में सीधा पैसा जाता है कोई बिचौलिया नही है।मोदी जी ने कहा कि हमने सारे बिचौलिया को हटाया जिसकी देन है कि हर किसान तक लगभग हर बर्ष 50 हजार रुपये किसी न किसी रूप में सीधे पहुंचा रही है।ये सब मोदी सरकार की गारंटी है बाकी सरकारों की नहीं।
PM बोले ये मोदी सरकार की गारंटी ,लगभग 50 हजार रुपये प्रति बर्ष किसानों तक सीधे पहुंचा रही है ।
