प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। वह यहां बीना स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े दस बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया। वे बीना में भी रुकेंगे और भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे।