न्यूज एजेंसी PTI के ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी।


PM Modi reached the office of news agency PTI.

PM नरेन्द्र मोदी शनिवार को न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट इंडिया (PTI) के ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने विजिटर बुक में एक कविता के माध्यम से ‘आचार, विचार और समाचार’ की बात की। मोदी ने 4 संसद मार्ग स्थित PTI ऑफिस में एक घंटे से अधिक समय बिताया। 2014 से BJP के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका था, जब प्रधानमंत्री मोदी किसी न्यूज एजेंसी में गए थे। प्रधानमंत्री ने लिखा: आचार, विचार और अब समाचार अस्तित्व का, आत्मतत्व का ऐसा संघर्ष है जिसमें जीना भी है और जीतना भी है उत्तम अस्त्र, शस्त्र है आचार और विचार।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen