प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वहां रह रहे भारतीयों से भी भेंट की, और उनको संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, बहुत जल्द यहां आने वाले भारतीय पर्यटक यूपीआई से रुपए में भुगतान कर सकेंगे, और इसकी शुरुवात यहां पेरिस के एफिल टॉवर से होगी। साथ ही पीएम मोदी ने देश के विकास में सहयोग देने के लिए देश में निवेश करने की भी अपील की। आपको बता दें की यूएई, नेपाल, भूटान, पहले ही यूपीआई से भुगतान प्राणली को अपना चुके हैं।
फ्रांस दौरे पे पहुंचे पीएम मोदी, देश के विकास और यूपीआई संबंधित हुई बात
