पीएम नरेंद्र मोदी की आज दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होगी। सुबह 10.45 बजे वह रायपुर पहुंचेंगे और वहा से वह साइंस कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसे विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है और इस दौरान पीएम 7600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 2 घंटे रायपुर में बिताने के बाद 12:40 पर रायपुर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए वह रवाना होंगे और गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। साथ ही वह लोकसभा चुनाव के रण का आगाज करेंगे। क्युकी पूर्वांचल बीजेपी की रणनीति के केंद्र में है। इसके बाद दोपहर 3.40 बजे गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी वह हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा,करोड़ों की देंगे सौगात ।
