PM मोदी आज दिल्ली में 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) समिट का उद्घाटन किया, जिसकी थीम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' है। इसमें 25 देशों के प्रिजाइडिंग ऑफिसर और G20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल हैं। सम्मेलन में भारत अपने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रख, संदेश देने की कोशिश करेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित 'यशोभूमि' में हो रहा है।
पीएम मोदी ने किया P20 समिट का उद्घाटन
