G20 नेताओं को PM मोदी ने दिए भारतीय संस्कृति से जुड़े हैंडमेड गिफ्ट।


PM Modi gave handmade gifts related to Indian culture to G20 leaders.

दुनियाभर से आए नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की संस्कृति से जुड़े कई शानदार गिफ्ट दिए। खबर के अनुसार, पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की पत्नी रोजांगेला को कश्मीरी पश्मीना शॉल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी को युको को कांजीवरम की सिल्क साड़ी, सभी नेतायों को दुनिया का सबसे महंगा कश्मीरी केसर मसाला, दार्जिलिंग चाय, शीशम की लकड़ी से बनाए गई संदूक, भारत का सबसे मशहूर जिगराना इत्र, खादी का स्कार्फ, दुनिया के सबसे बड़े सदाबहार वन का शहद, कश्मीरी पश्मीना शॉल, दुनिया की पहली टेरेइर मैप्ड अराकू कॉफी गिफ्ट किया है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen