ट्विटर पर नए वेरिफिकेशन सिस्टम के तहत बदलाव दिखना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ब्लू हट गया है, और उसकी जगह अब ग्रे टिक लग गया है। इसी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के टि्वटर हैंडल पर भी ग्रे टिक लग गया है। बता दें 13 दिसंबर को ये नई वेरीफाइड पॉलिसी लॉन्च हुई थी।
पीएम मोदी और अमित शाह को मिले नए टि्वटर वेरीफाइड टिक।
