प्लेटफॉर्म Varaha ने जुटाई 33 करोड़ रुपए की फंडिंग।


Platform Varaha raised funding of Rs 33 crore.

प्लेटफॉर्म Varaha ने Orios Venture Partners के नेतृत्व में सीड फंडिंग राउंड में 33 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग को जुटाने में ओमनिवोर, आरटीपी ग्लोबल, बेटर कैपिटल और कुणाल शाह सहित अन्य एंजेल निवेशकों की भागीदारी भी थी। Varaha के को-फाउंडर विशाल कुचानूर ने बताया कि ताजा फंडिंग का उपयोग टैलेंट हायरिंग और पूरे दक्षिण एशिया में अपने ऑपरेशन का विस्तार करने के लिए किये जाने की योजना है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen