ग्लोबल नियो-बैंकिंग प्लेटफॉर्म Vance ने Hummingbird Ventures के नेतृत्व में सीड राउंड में 47 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में Global Founders Capital, YCombinator, Soma Capital, Alan Rutledge और गोकुल राजाराम जैसे अनुभवी ऐंजल्स की भी भागीदारी देखी गई। Vance के फाउंडर और सीईओ पार्थ गर्ग ने बताया कि ताजा फंडिंग के इस्तेमाल से हमे वैश्विक नागरिकों के बढ़ते समूह के लिए समाधान तैयार करना है।
प्लेटफॉर्म Vance ने जुटाई 47 करोड़ रुपये की फंडिंग।
