मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिले के बड़झर घाट पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।दुर्घटना के बाद रात में पुलिस तक जानकारी विलंब से पहुंची, इसी के चलते लगभग डेढ़ घंटे घायल मौके पर ही तड़पते रहे। लगभग 4 बजे सुबह घायलों को 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाया गया। 20 घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
एमपी के डिंडोरी में पिकअप पलटी, 14 की मौत
