पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हिंसा की घटनाओं के रिपोर्ट मिलने के बाद, भाजपा और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। भाजपा के आरोप के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद भी केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की जा रही है। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सात जिलों के पंचायत चुनाव में विशेष रूप से केंद्रीय बलों की नियुक्ति करने का आदेश दिया था।