IIT बॉम्बे के बाहर प्रदर्शन, आतंकवाद महिमामंडन का आरोप


Performance outside IIT Bombay, accused of terrorism glory

 

इजराइल-फिलिस्तीनी जंग के बारे में बात करते समय आतंकवाद का महिमामंडन करने के लिए एक प्रोफेसर और एक गेस्ट स्पीकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर IIT बॉम्बे के बाहर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकारियों के अनुसार ह्यूमेनिटी और सोशल सांइस की प्रोफेसर शर्मिष्ठा साहा और गेस्ट स्पीकर सुधन्वा देशपांडे ने 6 नवंबर को अकादमिक पाठ्यक्रम एचएस 835 परफॉर्मेंस थ्योरी एंड प्रैक्सिस के तहत एक बातचीत के दौरान आतंकवादियों और सशस्त्र विद्रोह के बारे में महिमामंदन करने वाली बातें थीं। एक स्टूडेंट ने PTI को बताया कि यह बातचीत IIT बॉम्बे में पढ़ने वालों को नफरत भरे और झूठे नरेटिव के जरिए बहकाने का कदम है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen