ग्रामीण उद्यमित विकास निगम के नाम पर https://www.guvn.org और https://www.guvn.co.in वाले दो फर्जी वेबसाइट सरकारी नौकरी देने के नाम पर लोगों से पैसे लूट रही है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उनकी वेबसाईट सरकार के अधीन काम करती हैं और इंडिया जीओवी, नीति आयोग, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट उनके पार्टनर हैं। इस वेबसाईट पर प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की कवर फोटो भी लगी हुई है। साथ ही यहा जिला उद्दमिता विकास अधिकारी, ब्लॉक उद्दमिता विकास अधिकारी, ग्राम उद्दमिता मित्र, डाटा एंट्री एक्जीक्यूटिव जैसी कई भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किए जाते है और इन्ही भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क के नाम पर 435 रुपए लोगों से लिए जाते है।
सरकारी नौकरी देने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए लूट ।
