बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बदशाह के हाली में रिलीज हुए गाने 'सनक' पर विवाद खड़ा हो गया है। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी और अन्य सेवको ने इस गाने में भगवान शिव के नाम के साथ अश्लील शब्दों के प्रयोग के लिए बादशाह क विरोध किया है। उन्होंने बादशाह से गाने मे भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा है, और अगर वे ऐसा नहीं करते है तो उनके खिलाफ एफआईआर करी जाएगी।
'सनक' गाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
