पाकिस्तानी करियर मेंटर के पोस्ट से ट्विटर पर भड़के लोग


People raging on Twitter from Pakistani career mentor post

पाकिस्तानी 'करियर मेंटर' सोफिया रजा के एक लिंकडइन पोस्ट ने पुरे सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर दिया है। रजा ने अपने पोस्ट में लिखा ' महिलाएं इंटरव्यू से बचने के लिए फैमिली इमरजेंसी का बहाना करती हैं अतः ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में आधे परिवार केवल फैमिली इमरजेंसी से ही जूझ रहे होते हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका पता अभी तक WHO नहीं लगा पाया।'हालांकि रजा ने कुछ ही समय बाद अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया पर तब तक में ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। लोगों ने इन टिप्पीड़ियों पर नाराजगी जताई, लोगों के अनुसार यह टिप्पणियाँ महिलाओं की समस्याओं को नकारने और उन्हें बेतर्कीब करने का प्रयास है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen