पोलैंड में शरण चाहते बेलारूस के लोग।


People of Belarus seek refuge in Poland.

 

बेलारूस से आए लोग पोलैंड में शरण चाहते हैं। पोलिश मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार तीन दिनों से बेलारूस से लगती पोलैंड की सीमा पर 30 प्रवासियों का एक समूह फंसा हुआ है। उन प्रवासियों को बेलारूस वापस जाने पर धमकियां दी जा रही हैं। कई प्रवासियों के बच्चे भी बीमार हैं। पोलैंड के लोकपाल के कार्यालय के एक प्रतिनिधि के अनुसार पोलिश बॉर्डर गार्ड की अनुमति से ही उनको देश में रहने दिया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen