लोगों ने उड़ाया मजाक, परेसान होकर खुदकुशी करने चली, और फिर हालातों से लड़कर 33 वर्ष की उम्र में बनी सीईओ


People made fun of went to commit suicide then after fighting with the circumstances became CEO at the age of 33

एक दूसरों में कमियां निकालना और उनका मजाक उड़ाना लोगों की पुरानी आदत है। हालांकि जिन लोगों को अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की चाह होती है,  वे लोगों के मजाक या जीवन मे आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान दिये बिना ही आगे बढ़ते है। राधिका गुप्ता ऐसी ही महिला हैं जिनका लोग हमेशा उनकी टेढ़ी गर्दन को लेकर मजाक उड़ाया करते थे, नौबत यहां तक आ गई थी कि राधिका गुप्ता ने खुदकुशी करने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन खुशकिस्मती से इनके दोस्तो ने मौके पर पहुंच कर इन्हें बचा लिया, और फिर राधिका कड़ी मेहनत करके 33 वर्ष की उम्र में एडलवाइज ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की मुख्य अधिकारी (CEO) बन गई। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen