ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के हजारों समर्थक पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन में घुस गए। इन्होंने यहां घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने दंगा करने वाले 400 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को चिंतित बताया है उन्होंने ट्वीट कर कहा लोकतंत्र का सभी को सम्मान करना चाहिए, हम ब्राजील के अधिकारियों को पूरा सपोर्ट करते हैं।
ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन में घुसे लोग।
