पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच हुए विवाद ने एक नया मोड़ लिया है। सोमवार को जांच कमेटी के सामने आलोक पेश हुए थे। जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया की भ्रष्टाचार का जो आरोप उन्होंने ज्योति मौर्या लगाया था, उस शिकायत को उन्होंने वापस ले लिया है। किसी के दबाव या प्रलोभन में आकार उन्होंने यह शिकायत वापस नहीं ली है। जांच कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद के अनुसार आलोक जांच कमेटी के सामने उपस्थित हुए और लिखित रूप से आवेदन देकर उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
जांच कमेटी के सामने पेश हुए PCS ज्योति मौर्या के पति, वापस ली शिकायत।
