पेटीएम का शेयर 3 दिन में 50% टूटा


Paytm shares broken 50% in 3 days

आज भारतीय फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में एक बार फिर 10% की कमजोरी दर्ज की गई और इसने 48.70 रुपए से गिरकर 438.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड किया। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 998 रुपए था, जबकि निचला स्तर 438.50 रुपए रहा है। इसके पिछले 5 दिनों में 42.35% की कमजोरी हो गई है, जिसके कारण निवेशकों के 20500 करोड़ रुपए का हानि हुआ है। कमजोरी के बाद पेटीएम के शेयरों का सर्किट लिमिट 10 फ़ीसदी कर दिया है.।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen