पेटीएम ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, घाटा हुआ कम।


Paytm declared the results of the second quarter, the loss work

फिनटेक फर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q2FY24 में Paytm का नेट लॉस करीब आधा कम होकर 292 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का नेट लॉस 571.5 करोड़ रुपए रहा था। ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV), मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और लोन बिजनेस में बढ़ोतरी से कंपनी को अपना घाटा कम करने में मदद मिली है। रिजल्ट के पहले आज Paytm का शेयर 11.60 रुपए यानी 1.20% बढ़कर 980.05 रुपए पर बंद हुआ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen