अल शिफा अस्पताल से सफेद झंडे लेकर पैदल निकल रहे मरीज


Patients carrying white flags from Al Shifa Hospital

इजराइली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल को खाली करने की कार्रवाई की, जिससे मरीजों और स्टाफ ने अस्पताल छोड़ने का निर्णय लिया। मरीज और स्टाफ सफेद झंडे लेकर उत्तरी गाजा छोड़ रहे हैं। एक फिलिस्तीनी महिला ने बताया कि अस्पताल छोड़ रही महिलाओं की निर्वस्त्र कर तलाशी ली जा रही है। अस्पताल में 4 प्रीमेच्योर नवजातों के साथ 40 मरीजों की मौत हो चुकी है।अलजजीरा के मुताबिक, गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि वो अस्पताल के ICU में मौजूद सभी मरीजों को खो चुके हैं। अस्पताल में सुविधाओं और खासकर फ्यूल की कमी की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen