पठानकोट हमले के मास्टमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट की मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शाहिद लतीफ NIA की मॉस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लतीफ पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। लतीफ जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी संगठन के प्रमुख सदस्य था और उसने ही पठानकोट हमले के लिए चार JeM आतंकवादियों को भेजा था। लतीफ पर उन आतंकियों में भी शामिल होने का आरोप है, जिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को अगवा किया था।
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में मारा गया
