पठान शाहरुख खान के करियर को टॉप एंटरटेनिंग फिल्म में से एक बन गई है। यह मूवी कमाई के मामले में ताबड़तोड़ बिजनेस किए जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है और इतने कम दिनों में यह मूवी बड़ा आंकड़ा टच कर गई है। यह मूवी सात समुद्र पार यानी पूरी दुनिया से भरपूर प्यार मिल रहा है। यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
पठान ने रिकॉर्ड तोड कमाई से बनाया नया मुकाम, 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई मूवी
