पठान, जवान, गदर-2, एनिमल की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद पीवीआर-आईनॉक्स के शेयरों में आई तेजी।


Pathan, Jawan, Gadar-2, Animals records in shares of PVR-INOX rose after earnings.

पठान, जवान, गदर-2, एनिमल जैसी फिल्मों की सफलता के बाद सितंबर तिमाही में पीवीआर-आईनॉक्स के शेयरों का रिजल्ट अच्छा रहा।एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में पीवीआर-आईनॉक्स के शेयर 2240 से 2340 रुपए तक पहुंच सकते हैं। इसलिए आईसीआईसीआई सिक्युरिटिज ने 2240 रुपए और जेएम फाइनेंशियल ने 2340 रुपए के टार्गेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। तो वही, पीवीआर के शेयरों में प्रमोटर्स की हिस्सदेारी 27.46 फीसद से बढ़कर 27.61 फीसद हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen