इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मारा


Passenger slaps pilot in Indigo flight

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर ने 13 घंटे से हो रही देरी के कारण पायलट को थप्पड़ मारा। घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) की है। इसे सुबह 7.40 बजे उड़ान भरनी थी, जो कोहरे के कारण लेट हुई। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पीले रंग की हुडी पहने पैसेंजर सीट से उठकर पायलट के पास गया और थप्पड़ मारने के बाद कहा- चलाना है तो चला नहीं तो खोल गेट।। इंडिगो ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है और वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen