जामुन के सिरके की बोतल विस्फोट होने से यात्री जख्मी


Passenger injured due to bottle explosion of berries

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के वेटिंग रूम में एक तेज धमाका हुआ, जिसके कारण एक यात्री जख्मी हो गया। यह धमाका उस यात्री के बैग में रखे जामुन के सिरके की बोतल के फटने से हुआ। इससे वेटिंग रूम में मौजूद अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया, जो ट्रेन पकड़ने के इंतजार में थे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा कि बम फट गया हो। यात्री हावड़ा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जब वहां सिरके की बोतल में विस्फोट हुआ और उस बोतल के ढक्कन से यात्री जख्मी हो गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen