पैरामाउंट केबल्स के शेयर ने दिया 6 महीने में 157% का रिटर्न।


Paramount cables shares gave 157% returns in 6 months

शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में पैरामाउंट केबल्स के शेयरों में 3.31 फ़ीसदी की कमजोरी देखने को मिली है और यह 3.15 रुपए गिरकर 91.90 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। करीब 2570 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली पैरामाउंट केबल्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 98.50 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹28 है। पैरामाउंट केबल के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इसके शेयर हालांकि 75 रुपए के लेवल से निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। पिछले 6 महीने में पैरामाउंट केबल के शेयर ने निवेशकों को 35.5 रुपए के निचले लेवल से 157 फीसदी का रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen