दिल का दौरा पड़ने से पेपरफ्राई के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति का 51 साल की उम्र में लेह में निधन हो गया है। 2011 में उन्होंने मुंबई में आशीष शाह के साथ फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी। पेपरफ्राई से पहले वह ईबे में कंट्री मैनेजर थे। बता दें कि उनका जन्म 10 सितंबर 1971 में हुआ था। 1990-1994 में दिल्ली टेक्नॉलॉजिकल यूनिवर्सिटी से उन्होंने सिवल इंजीनियरिंग की थी। जिसके बाद उन्होंने 1994-1996 में IIM कलकत्ता से MBA को पूरा किया। भारतीय कारोबार में ईबे निवेश नहीं करना चाहता था, इसलिए उन्होंने साल 2011 में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेपरफ्राई की शुरुआत की थी।
पेपरफ्राई के को-फाउंडर और CEO का निधन।
