पेपरफ्राय के सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन


Paperfray CEO Ambareesh Murthy dies

पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 2012 में आशीष शाह के साथ मुंबई में ओमनीचैनल फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी। अंबरीश ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री और IIM-कलकत्ता से MBA की थी। व्यापार जगत में उन्होंने कई सालों तक सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम किया था, कैडबरी और ईबे के साथ जुड़े रहे और ICICI प्रूडेंशियल में भी योगदान दिया। पेपरफ्राई के दूसरे सह-संस्थापक आशीष शाह ने इस दुखद समाचार को ट्वीट करके साझा किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen