मुजदलिफा में सोते हुए दिखाई दिए पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज।


Pakistans star batsman appeared sleeping in Mujdalifa.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक अद्वितीय टिप्पणी की है। तस्वीर में वह मुजदलिफा में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को लेकर कहा गया कि वह अन्य हाजियों की तरह समानता के धर्म के अनुसार सो रहे हैं। हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है और उसे अपने जीवन में कम से कम एक बार करना चाहिए। हज करने से पाप धुलते हैं और व्यक्ति खुद को अल्लाह के पास अधिक करीब पाता है। बता दें कि बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 251 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 281 पारियों में 12270 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में, उनकी 85 पारियों में औसत 48.63 के साथ 3696 रन हैं। वनडे में 98 पारियों में औसत 59.17 के साथ 5089 रन हैं। साथ ही टी20 में 98 पारियों में औसत 41.49 के साथ 3485 रन हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen