एशिया कप और वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर पाकिस्तान की नौटंकी अब भी जारी है। पाकिस्तान के विरोध के बावजूद एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ अपने चार मैच अपने देश में खेलेगी। बाकी का मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। इसी बीच एशिया कप में भारत के पाकिस्तान की यात्रा न करने के फैसले पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से तंज कसे जा रहे हैं। पाकिस्तान के खेल मंत्री के अनुसार एशिया कप को अगर बीसीसीआई न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग करता रहेगा, तो पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। टीम को भारत भेजने के फैसले से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने निरीक्षण के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की थी। इस समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे। उनकी सिफारिशें के बाद अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा लिया जाएगा। जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं।
पाकिस्तान के खेल मंत्री ने अपनी टीम को भारत भेजने से किया इनकार।
