पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। 79 साल के मुशर्रफ लंबे समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे, दुबई के एक अस्पताल में उनकी इस बीमारी का इलाज चल रहा था। परवेज मुशर्रफ 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे, मई 2016 में पाकिस्तान की कोर्ट ने देशद्रोह के आरोप में मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था, जिसके बाद वो दुबई चले गए।
पाकिस्तान के फॉर्मर प्रेसिडेंट मुशर्रफ का निधन।
