रास्ता भटक गया पाकिस्तानी पायलट।


Pakistani pilot lost the way.

भारी बारिश के कारण मस्कट से लौट रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान पीके248 लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करने में विफल रहा। करीब 10 मिनट तक यह विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में भटकता रहा। बोइंग 777 विमान अस्थिर होने के कारण पायलट हवाई अड्डे पर विमान को उतार नहीं सका। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के निर्देश पर गो-अराउंड एप्रोच शुरू करने के बाद पायलट अपना रास्ता भटक गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen