पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। यहां लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। पाकिस्तानी सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल में 22 रुपये और डीजल में 17 रुपये की बढ़ोतरी की है। देश में अब पेट्रोल की कीमत पढ़कर 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 280 रुपये लेटर बिक रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक वहां डीजल-पेट्रोल की कीमत अभी और बढ़ सकती है।
महंगाई से जूझ रहा पाकिस्तान, रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें।
