पाकिस्तान को भारत से मिला 357 रनों का टारगेट : विराट कोहली ने 47वीं वनडे सेंचुरी जमाई।


Pakistan got a target of 357 runs from India: Virat Kohli dumped 47th ODI century.

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दिया है। रिजर्व डे पर भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए है। अपने करियर में विराट कोहली ने 47वीं वनडे सेंचुरी जमाई, जहा उन्होंने वनडे करियर में 13 हजार रन भी पूरे किए है। आज के मुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली है और केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen