पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने गुरुवार को अफगान तालिबान को धमकी देते हुए कहा कि- अगर उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को हमारे मुल्क में हमलों से नहीं रोका तो हम अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों का खात्मा करेंगे। अफगान तालिबान के डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर अहमद यासिर ने दिया। यासिर ने 1971 में भारत के हाथों पाकिस्तानी फौज की हार और सरेंडर की फोटोग्राफ शेयर की और कहा- इस तरह का अंजाम याद रखना।
तालिबान को धमकी देने पर पाकिस्तान को मिला जवाब।
