पाकिस्तान : ईशनिंदा के आरोप में अज्ञात हमलावर ने पादरी को मारी गोली।


Pakistan: Attack on Christians, an unknown assailant shot the pastor on charges of blasphemy.

पाकिस्तान में लगातार ईसाइयों पर हमले हो रहे है। हालही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पादरी को एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जख्मी पादरी की पहचान फैसलाबाद जिले के निवासी एलियाजर विक्की के रूप में हुई है, जो जारनवाला तहसील में म्योंग-सांग नासर्थ चर्च में काम करते है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम को पादरी चर्च से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी हत्या का प्रयास किया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen