अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक शहर मे गिरे मोर्टार से पाक के साथ तालिबान की झड़प हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत और 37 लोग घायल हो गए। ये विवाद Durand रेखा को लेकर हमेशा रहा है, जिसे पाकिस्तान सीमा रेखा मानता है। इधर तालिबान हमेशा से खैर pakhtunwa प्रांत को अपना हिस्सा मानता है। पाक सेना के अनुसार " घाटी में बना रहे चौकियों को माना करने पर अचानक से तालिबान ने हमला कर दिया
तालिबान के साथ पाक सेना का झड़प।
