गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार छह युवकों की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक कार घसीटे जाने के दौरान सभी युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृत युवकों की पहचान संदीप, पुनीत, आकाश उर्फ नोनी, विशाल सेठी, जतिन और बलजीत के रुप में हुई हैं।
सड़क हादसे में युवकों की दर्दनाक मौत।
