रविवार को बिहार के मधुबनी जिले के सलेमपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। खबर के अनुसार गांव के तालाब में पांच बच्चियां नहाने गईं थी। जहा गहरे पानी में बच्चियां डूबने लगी। एक बच्ची डूबते समय चिल्लाने लगी। जिस दौरान बच्ची की आवाज सुन कर गांव के लोगों ने तालाब से सभी बच्चियों को बाहर निकाला। सभी बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन दुःखद तौर पर तीन बच्चियों की मौत हो गई। खरौआ गांव के निवासी एक परिवार की दो बच्चियों के साथ यह घटना हुई हैं। बाकी दो बच्चियों को मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।