"शार्क टैंक इंडिया" के नए जज के रूप में नजर आएंगे OYO के फाउंडर रीतेश


Oyos founder Ritesh will be seen as the new judge of "Shark Tank India"

हॉस्पिटैलिटी चेन OYO के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल नए जज के रूप में शो 'शार्क टैंक इंडिया' के आगामी सीजन को ज्वॉइन करेंगे। इस खबर की घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है, जिसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है। उस तस्वीर में उनके साथ अन्य 'शार्क्स' हैं, जैसे कि जज-बोट के संस्थापक अमन गुप्ता, Shaadi.com के संस्थापक अनुपम मित्तल, शुगर कॉस्मेटिक्स की CEO विनीता सिंह, और लेंसकार्ट के संस्थापक पीयूष बंसल।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen