ज्ञानवापी के सर्वे में मिले पिलरों के अवशेष और मूर्तियों के टुकड़े, जिसे लेकर ओवैसी का बयान।


Owaisis statement about the remains and pieces of idols found in the survey of Gyanvapi.

शनिवार सुबह 9 बजे से शाम करीब 5 बजे तक ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्व विभाग का सर्वे चला। ASI टीम के साथ ही हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दोनों वकील भी तहखाने में उतरे। हिंदू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी के अनुसार ज्ञानवापी की 3D इमेजिंग और सेटेलाइट से मैपिंग करते दौरान मूर्तियों के कुछ टुकड़े मिले हैं और प्राचीन मंदिर के कुछ भग्नावशेष भी मिले हैं। इस पूरे मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना था कि ASI की पूरी रिपोर्ट आने के बाद भाजपा एक नरेटिव सेट कर देगी। ओवैसी को यही डर है कि कही 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं फिर से ना हों जाए। बाबरी मस्जिद जैसे मामले फिर से हो वह यह नहीं चाहते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen